Odisha और Tripura को मिले नए राज्यपाल, राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने जारी किया बयान
New Governor: ओडिशा का नया राज्यपाल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को बनाया गया है. वहीं इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने बुधवार (18 अक्टबूर) को स्टेटमेंट जारी कर ये जानकारी दी. बयान में आगे कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ये नियुक्तियां करते हुए खुशी हो रही है. दोनों पदों पर नियुक्ति उस तारीख से मान्य होंगी जब दास (Raghubar Das) और नल्लू अपने-अपने कार्यभार संभालेंगे.
बीजेपी नेता डॉ निशिकांत दुबे का बयान
रघुबर दास को गर्वनर नियुक्त किए जाने पर बीजेपी नेता डॉ निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि रघुबर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनने पर ढ़ेर सारी बधाईयां. बता दें कि दास इस समय बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह इससे पहले 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. साथ ही राज्य के गठन के बाद से दास अपना कार्यकाल पूरा करने वाला पहले सीएम थे.
रघुवर दास जी को उड़ीसा का राज्यपाल बनने पर बधाई@dasraghubar pic.twitter.com/Moyp8ZZk3y
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार
रघुबर दास के राजनीतिक करियर
साल 1995 में जमशेदपुर पूर्व सीट से पहली बार दास विधायक बने थे. वह झारखंड के उप-मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. वहीं, बात इंद्र सेना रेड्डी नल्लू (Indra Sena Reddy Nallu) की करें तो, वे तेलंगाना से बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव हैं. 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव है. फिलहाल राज्य में केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है. 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में भी वोट की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.