Pakistan ने DLS के तहत New Zealand को 21 रनों से हराया, Fakhar Zaman ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक

0

NZ Vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के माध्यम से 21 रनों के अंतर से मुकाबले को जीत लिया है. इस मैच में पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान ने इतिहास बनाते हुए पाकिस्तान के लिए विश्वकप में सबसे तेज शतक लगाया. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन, रचिन रविंद्रा ने शानदार पारियां खेली. लेकिन बैंगलोर के मौसम को कुछ और ही मंजूर था

पाकिस्तान ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

पाकिस्तान ने 402 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की. पाकिस्तान को 6 रनों पर अब्दुल्लाह शफीक के रूप में पहला झटका लगा. इस पारी में पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शानदार शतक जड़ा. फखर (126)  को कप्तान बाबर आजम (66) का बखूबी साथ मिला. और पाकिस्तान ने इस मैच में डकवर्थ लुईस के माध्यम से बेहतरीन जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. कीवी टीम की पारी के असली सूत्रधार कप्तान विलियमसन और सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र रहे. जिन्होंने बेहतरीन साझेदारी कर पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर भेज दिया. दोनों के बीच 180 रनों की अहम साझेदारी हुई. पाकिस्तान को पहली सफलता हसन अली ने कॉनवे (35) के रूप में दिलाई. इसके बाद कप्तान केन ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 180 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. एक तरफ विलियमसन (95) ने अपना 14वां शतक बनाने से चूके, तो दूसरी तरफ रचिन ने इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक लगाया.

ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.