New Zealand ने Bangladesh को दी 8 विकेट से पटखनी, Kane Williamson ने खेली शानदार पारी
NZ VS BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ICC विश्व कप 2023 का एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. यह मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पिछले काफी समय से बाहर चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वापसी की. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने फीकी पड़ती नजर आई. बांग्लादेश को पहला झटका 0 रन पर ही लगा. जब बाएं हाथ के बल्लेबाज विकेट लिट्टन दास बिना कोई रन बनाएं पवेलियन लौट गए. इस मैच में बांग्लादेश न्यूजीलैंड के सामने संघर्ष करती नजर आई. और पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महत्व 245 रन ही बना पाए.
न्यूजीलैंड की झकझोर देने वाली गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज बेदम नजर आए. छोटी-छोटी साझेदारियां बनाकर बांग्लादेश 245 रनों के कुल टोटल तक पहुंचा. इस मैच में चेन्नई की धीमी विकेट पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कहर बरपा रहे थे. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट हासिल किये. जबकि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को तीन विकेट मिले. स्पिनर मिचेल सेंटर और ग्लेन फिलिप्स को भी एक-एक विकेट मिला. इस मैच में बांग्लादेश के लिए मुस्फिकुर रहीम ने एकमात्र अर्धशतक लगाया. उन्होंने 75 गेंद में 66 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- Pakistan के खिलाफ Kohli के आंकड़े डराने वाले, बाबर की सेना को अपने दम पर कर सकते हैं तबाह!
महज दो विकेट गंवाकर हासिल किया लक्ष्य
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम किसी भी वक्त बांग्लादेश के सामने दबाव में नजर नहीं आई. न्यूजीलैंड को पहला झटका सचिन रविंद्र के रूप में लगा. जब वह 12 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गये. इसके बाद न्यूजीलैंड की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. वापसी कर रहे कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में 107 गेंद में 78 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. जबकि डेरिल मिशेल ने भी 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.