नूंह हिंसा पर सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, कहा- 2024 चुनाव के लिए बनाया जा रहा है माहौल

0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने नूंह हिंसा को सुनियोजित घटना बताया है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सत्यपाल मलिक ने इस घटना का जिक्र किया। हरियाणा के नूंह में विश्व हिन्दू परिषद की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है. पूर्व गवर्नर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘नूंह में हुई हिंसा एक सुनियोजित घटना हैं। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इस तरह की घटनाएं हमें और देखने को मिल सकती है। आने वाले चुनावों में अगर इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया। तो देश मणिपुर की तरह जल उठेगा।

2019 चुनावों से पहले हुआ पुलवामा

सत्यपाल मलिक बार-बार कहते हैं, कि पुलवामा में हुआ आतंकी हमला देश की आत्मा पर हमला था. जो पूरी तरह से सरकार द्वारा नियोजित साजिश थी। जिसके बाद उस मुद्दे को बीजेपी ने पूर्णतया चुनावी मुद्दा बनाया था। और इस बार फिर ऐसे ही दंगे होना और देशभर से हिंसा की खबरें सामने आना लाजमी है।

ये भी पढ़ें: भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान का बोर्ड पर संगीन आरोप, कहा- ‘जीतने के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा’

अब तक नूंह में क्या-क्या हुआ

हरियाणा के नूंह में छिटपुट हिंसा के बाद इतने बड़े बवाल को सरकार ने आसानी से बढ़ने दिया। नूंह से लेकर गुरूग्राम और पलवल तक फैली हिंसा का हश्र ये हुआ कि पूरे हरियाणा में धारा 144 लगाने की नौबत आई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का विवादित बयान भी चर्चा का केंद्र बना। पूरे हिंसक मामले में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब 100 लोग घायल हो चुके हैं। पुलिस की कार्रवाई में अब तक 159 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.