NSA Ajit Doval: तीसरी बार भी NSA बनाए गए अजित डोवाल, 2014 से हैं पीएम मोदी के साथ

0

NSA Ajit Doval: नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में अजीत डोभाल को तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नामित किया गया है। वे इस पद पर निरंतर कायम रहेंगे। प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा भी इस पद पर ही बने रहेंगे जब तक अगले आदेश नहीं आते। उनकी नियुक्ति 10 जून 2024 से प्रभावी हुई है और पूर्व IAS अधिकारी अमित खरे और तरूण कपूर भी अगले आदेश तक प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के तौर पर कार्य करेंगे।

2014 से हैं पीएम मोदी के साथ

डॉ. पीके मिश्रा को प्रधान सचिव और अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अपने पद पर फिर से बने रहने के साथ ही ये दोनों प्रधानमंत्री के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधान सलाहकार बन गए हैं। 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी डोभाल आतंकवाद विरोधी मामलों और परमाणु मुद्दों के एक्सपर्ट हैं। डॉ. पीके मिश्रा 1972 बैच के रिटायर्ड अधिकारी हैं, जो जो भारत सरकार के कृषि सचिव के पद से रिटायर होने के बाद पिछले दो कार्यकाल से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं। डॉ. मिश्रा और एनएसए अजित डोभाल दोनों को ही प्रधानमंत्री मोदी के सबसे भरोसेमंद लोगों में माना जाता है, क्योंकि 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले से ही दोनों उनके साथ जुड़े हुए हैं।

किन मामलों के एक्सपर्ट हैं अजीत डोभाल?

अजीत डोभाल ने पंजाब में आईबी के ऑपरेशनल चीफ के रूप में और कश्मीर में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। इस कारण से उन्हें दोनों संवेदनशील क्षेत्रों में पाकिस्तान की साजिश को समझने का अनुभव है। अजीत डोभाल के पास पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मध्य पूर्व के स्थिति और वहां के देशों के साथ संबंधों के लिए बहुत अच्छा अनुभव है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में, अजीत डोभाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: यौन क्रिया सिखाने वाली गाजियाबाद की यूट्यूबर ‘कुंवारी बेगम’ को पुलिस ने किया अरेस्ट, कमरे से मोबाइल और लैपटॉप बरामद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.