अब ब्रिटेन में घूमना और पढ़ना होगा महंगा, 4 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे नये नियम

0

UK Study and Travel Visa: पढ़ाई के लिए या फिर घूमने के लिए ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों व छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। ब्रिटिश सरकार द्वारा उठाए गए एक बड़े कदम में कहा गया, कि पर्यटक वीजा के लिए शुल्क में GBP 15 की वृद्धि की गई है। जबकि दुनियाभर के यात्रियों के लिए छात्र वीजा शुल्क में GBP 127 की वृद्धि की गई है। शुक्रवार को ब्रिटिश संसद में पेश किए गए कानून के बाद, यूके गृह कार्यालय ने कहा, कि बदलावों का मतलबव है, कि आगामी छह महीने से कम समय के लिए विजिट वीज़ा की लागत बढ़कर GBP 115 हो जाएगी और यूके के बाहर से छात्र वीज़ा के लिए आवेदन करने का शुल्क 15 GBP तक बढ़ जाएगा।

ऋषि सुनक की घोषणा के बाद फैसला

ब्रिटिश सरकार का यह फैसला ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा जुलाई में घोषणा के बाद आया है। सुनक ने जुलाई में ऐलान करते हुए कहा था, कि देश के सार्वजनिक क्षेत्र की वेतन वृद्धि को पूरा करने के लिए वीजा आवेदकों द्वारा यूके की राज्य-वित्त पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के लिए भुगतान की जाने वाली फीस और स्वास्थ्य अधिभार में “काफी” वृद्धि होने वाली है। उन्होंने कहा, “हम इस देश में आने वाले प्रवासियों के लिए वीजा के लिए आवेदन करने पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाने का प्रावधान करने की तैयारी कर रहे है।

ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशानाकहा- CM नहीं बनना

ब्रिटिश गृहमंत्रालय ने की आधिकारिक घोषणा

यह बढ़ोतरी प्रवेश मंजूरी के लिए अधिकांश शुल्क और यूके में रहने के लिए पर्यटन के लिए कुछ आवेदनों पर भी लागू होती है। जिसमें नौकरी और स्टडी के लिए आवेदन भी शामिल हैं। ब्रिटेन में प्रवेश के लिए अनिश्चितकालीन छुट्टी और रहने के लिए अनिश्चितकालीन छुट्टी के लिए शुल्क और अध्ययन के लिए प्रायोजन प्रमाणपत्र और स्वीकृति की पुष्टि के संबंध में शुल्क इस शुल्क की बढ़ोतरी की गई है। गृह कार्यालय ने कहा, कि बदलाव संसदीय मंजूरी के अधीन हैं, और नये नियम आगामी 4 अक्टूबर से लागू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.