अब WhatsApp में Video Call के दौरान हो सकेगी Screen Sharing, जुकरबर्ग का ऐलान, यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स

0

WhatsApp Screen Sharing: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp लोगों के लिए बेहद खास बन गया है. ऐसे में व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा इसे बेहतर बनाने के लिए अक्सर काम करती रहती है. इसी कड़ी में मेटा ने व्हाट्सएप में एक खास फीचर (व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग) जोड़ा है. दावा किया जा रहा है कि इस नए फीचर के जुड़ने के बाद गूगल और जूम ऐप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानिए क्या है इसकी पूरी जानकारी.

व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग फीचर

नए फीचर की जानकारी देते हुए मेटा ने कहा कि अब यूजर्स को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग फीचर मिलेगा. मेटा का कहना है कि यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है. मेटा ने बताया है कि नया फीचर क्रॉस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है. ऐसे में यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान एक से ज्यादा लोगों के साथ लाइव व्यू शेयर कर पाएंगे. इतना ही नहीं, नए फीचर में यूजर को वीडियो कॉल पर ही डॉक्यूमेंट, फोटो और शॉपिंग कार्ट शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: बैगी ब्लू ब्लेज़र और ब्लैक ब्रैलेट में दिखीं Nora Fatehi, नेटिज़न्स ने ‘गरम मसाले’ से की तुलना

मार्क जुकरबर्ग ने ताजा की जानकारी

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया है कि वीडियो कॉल के दौरान परमिशन मांगी जाएंगी, जिसके बाद सामने वाला यूजर पूरी स्क्रीन देख सकेगा. हालाँकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको व्हाट्सएप के नवीनतम संस्करण में अपडेट करना होगा. साथ ही खबर यह भी है कि ये फीचर किसी को मिल सकता है तो किसी को. ऐसे में कुछ यूजर्स को फिलहाल इसका इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.