दिल्ली में रात 12 बजे तक अब बजेगा लाउडस्पीकर, Kejriwal सरकार ने दुर्गा पूजा पर दी छूट

0

Delhi News: दिल्ली सरकार ने दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति दी है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वक्त रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है.इस संबंध में फाइल एलजी वीके सक्सेना को भेज दी गई है. इस जानकारी को सीएमओ दिल्ली ने साझा किया है.यह घोषणा केजरीवाल द्वारा लव कुश रामलीला समिति के पदाधिकारियों की टीम से मुलाकात के एक दिन बाद आई है.

सीएमओ ने दिया बयान

सीएमओ ने बयान देते हुए कहा कि रामलीला आयोजकों को पुलिस प्राधिकरण प्राप्त करना होगा.इसके साथ ही गारंटी देनी होगी कि लाउडस्पीकर के उपयोग से आवासीय क्षेत्रों में शोर नियमों का उल्लंघन नहीं होगा. ट्रेड लीडर ब्रिजेश गोयल के मुताबिक लव कुश रामलीला समिति की एक टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इसको लेकर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रात 10 बजे के बजाय आधी रात तक रामलीला प्रदर्शन की अनुमति देने के प्रस्ताव का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली NCR में बढ़ता जा रहा है Dengue का कहर, सावधानी नहीं बरती तो आप भी हो सकते हैं शिकार

इस तारीख को शुरू होगी रामलीली

शहर में विभिन्न आयोजन समितियां 15 अक्टूबर से रामलीला प्रदर्शन शुरु करेंगी. इसको लेकर तैयारियां काफी जोर पर है. वहीं रामलीला लव कुश समिति के अर्जुन कुमार ने सभा को सुझाया दिया कि रामलीला प्रदर्शन और लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति रात 10 बजे तक है और इस समय को आधी रात तक बढ़ाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका को World Cup से पहले बड़ा झटका, 2 बड़े खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.