किसानों के लिए KCC के तहत लोन लेना होगा अब और भी आसान, वित्तमंत्री शुरू करेंगी किसान ऋण पोर्टल

0

KCC New Scheme: भारत सरकार अब किसानों को आसानी से सब्सिडी वाला लोन प्रदान कराने के लिए एक नया पोर्टल लांच करने जा रही है. इस पोर्टल की मदद से बैंक किसानों को सुगमता से ऋण पहुंचाएंगे. यह लोन KCC स्कीम के तहत उपलब्ध कराया जाएगा. किसान ऋण पोर्टल की शुरुआत आज की जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 19 सितंबर यानी आज दोपहर 2.30 बजे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत सब्सिडी वाले लोन प्राप्त करने में मदद करने के लिए ‘किसान ऋण पोर्टल’ की शुरुआत करेंगे. राजधानी दिल्ली के पूसा कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में डोर-टू-डोर KCC अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (WINDS) पोर्टल का एक पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा.

पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार, किसान ऋण डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान डेटा, लोन आवंटन, ब्याज छूट के दावों और योजना उपयोग की पूरी जानकारी और मंजूरी प्रदान करता है. साथ ही कृषि लोन के लिए बैंकों को भी रजिस्टर्ड किया जाएगा। इसके तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के साथ-साथ और अन्य किसानों को भी इस पोर्टल के साथ जोड़ा जाएगा. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार की आर्थिक सहायता भी केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, Parliament में 20 सितंबर को होगा पेश

क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम

किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने की योजना केंद्र सरकार की तरफ से काफी सालों से क्रियान्वित की जा रही है। KCC स्कीम के तहत 3 से 4 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी देना होता है. 50 हजार तक की राशि के लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लागू होता है. यह लोन किसानों को कृषि यंत्र खरीदने, खेती करने या फिर अन्य खेती संबंधी काम के लिए दिया जाता है.  गौरतलब है, कि 30 मार्च तक देश में लगभग 7.35 करोड़ KCC खाते हैं, जिनकी कुल स्वीकृत सीमा 8.85 लाख करोड़ रुपये है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपये का कृषि लोन दिया है.

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के आदत से गिव-अप किया, वजह जान कर उड़ जाएंगे आपके होश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.