घर बैठे मिलेगी IIT Madras की डिग्री, जानिए पूरी जानकारी
IIT Madras: कोविड-19 के समय से ही दुनिया भर के संस्थान ऑनलाइन कोर्स ऑफर कर रहे हैं. आप घर बैठे किसी भी कॉलेज से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं. हालाँकि, अब सब कुछ फिर से ऑफलाइन शुरू हो गया है. लेकिन आईआईटी मद्रास अभी भी छात्रों को आईआईटी में पढ़ाई का सपना पूरा करने का मौका दे रहा है. अगर आप भी आईआईटी में पढ़ने के इच्छुक हैं तो आईआईटी मद्रास द्वारा ऑफर किए जाने वाले इन कोर्सेज का लाभ उठाएं. और इन विषयों में अपना नामांकन करा लें. जानिए कोर्स की पूरी जानकारी.
ऑनलाइन कोर्स
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- डेटा साइंस
- साइबर सिक्योरिटी
- मशीन लर्निंग
- डिजास्टर मैनेजमेंट
- बिजनेस मैनेजमेंट
- डिजीटल मार्केटिंग
इन पाठ्यक्रमों की अवधि अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों है. आप अपनी सुविधा के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं. प्रवेश से लेकर फीस तक सब कुछ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं.
आईआईटी मद्रास ने पहल की
वर्तमान में देश में 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैं. जिसमें आईआईटी मद्रास द्वारा भारत में ऑनलाइन कोर्स शुरू किया गया था. यहां हर साल करीब 20 हजार छात्र ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं. जिसमें नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है. आईआईटी मद्रास के अलावा आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी रूड़की आदि संस्थान ऑनलाइन कोर्स ऑफर करते हैं.