One Nation-One Election के लिए गठित कमेटी के नामों को लेकर अधिसूचना जारी, सदस्यों के नाम सुन चौक जाएंगे आप!

0

One Nation-One Election: केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेठी गठित की है. बता दें कि यह कमेठी पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कानून के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और एक देश, एक चुनाव की संभावना का पता लगाएगी. वहीं कमेठी लोगों की राय भी लेगी.

कौन-कौन है कमेटी का हिस्सा

बता दें कि वन नेशन, वन इलेक्शन की कमेटी को लेकर केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दिया. कमेटी के चेयरमैन पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. समिति में सदस्य के रूप में गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष सिंह कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी है. कमेटी का नाम उच्च स्तरीय समिति और अंग्रेज़ी में एचएलसी कहा जाएगा. विधियों न्याय विभाग के सचिव नितेन चंद्र इसका हिस्सा होंगे. नितेन चंद्र एचएलसी के सचिव भी होंगे. इसके अलावा कमेटी की बैठक में केंद्रीय न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल

भाजपा के एजेंडे में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’

वन नेशन, वन इलेक्शन का मुद्दा पहले से ही भाजपा के एजेंडे में रहा है. वहीं भाजपा नेता कई मौकों पर एक देश, एक चुनाव को लेकर बोलते दिखाई दिए हैं. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी यह मुद्दा भाजपा के घोषणापत्र में मौजूद था. भाजपा का कहना है की इससे चुनाव मे होने वाले खर्चों मे कमी आएगी. वहीं  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का स्वागत किया है. उन्होंने इस मामले में कहा कि वह ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के पक्ष में है. साथ में उन्होनें यह भी कहा कि ये कोई नया नहीं, बल्कि पुराना ही आइडिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में एक बार फिर मानवता शर्मसार, Vasundhara के सवाल पर क्यों सो रही है Gehlot सरकार?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.