South Korea पर Kim Jong Un का बड़ा हमला, North Korea ने दागे 200 गोले

0

North Korea fires artillery: दक्षिण कोरिया की ओर उत्तर कोरिया ने शुक्रवार (5 जनवरी) की सुबह 200 राउंड बम के गोले दागे हैं. हालांकि ये बम के गोले दक्षिण कोरियाई इलाके में नहीं गिरे हैं. परंतु इस हमले के बाद दक्षिण कोरिया में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इस हमले की जानकारी दक्षिण कोरियाई सेना ने दी है. सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने दक्षिण में योनपेयोंग द्वीप की ओर 200 राउंड आर्टिलरी फायरिंग की है. जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने द्वीप पर रह रहे 2 हजार लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी जारी कर दी. वहीं उत्तर कोरिया के इस कदम की निंदा करते हुए दक्षिण कोरिया ने इसे उकसाने वाली कार्रवाई बताया है.

पहले भी हुए है कई हमले

बता दें कि उत्तर कोरिया ने पहले भी कई बार दक्षिण कोरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों में हमले किए हैं. हाल ही में साउथ कोरिया-उत्तर कोरिया के बीच तनाव कम करने के लिए समझौते हुए थे. परंतु ताजा घटना के बाद ये समझौता अब खत्म हो चुका है. दरअसल उत्तर कोरिया ने दिसंबर 2022 में दक्षिण कोरियाई सीमा से सटे समंदर में बम बरसाए थे. वहीं किम जोंग उन ने साल 2010 में भी योनपेयोंग द्वीप पर हमला किया था, जिसमें 4 लोग मारे गए थे. दरअसल इस हमले के बाद नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone के मुस्कान से चर्चाओं का बाजार गर्म, क्या बी-टाउन के गलियारे में फिर गूंजेगी बच्चे की किलकारी?

कौन है किम जोंग उन की उत्तराधिकारी?

बता दें कि साउथ कोरिया के अधिकारियों ने गुरुवार को दावा किया था कि किम जोंग उन अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं. परंतु किम की बेटी के बारे में सार्वजनिक जानकारी नहीं है. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि किम की बेटी का नाम किम जो ए है. किम की बेटी को कई बार हथियार की टेस्टिंग साइट पर किम के साथ देखा गया है. साउथ कोरियाई मीडिया के अनुसार किम की बेटी को सेना के जनरल सैल्यूट करते हैं.

ये भी पढ़ें- Maharashtra की नई DGP बनीं आईपीएस Rashmi Shukla, फोन टैपिंग के आरोपों के बाद हुई थीं चर्चित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.