Noida Liquor Shop News: Noida में शुक्रवार तक नहीं मिलेगी शराब, शराब की बिक्री की लगातार निगरानी जारी

0

Noida Liquor Shop News: लोकसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को दूसरे दौर के मतदान के लिए गौतमबुद्धनगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें बुधवार शाम से 48 घंटे के लिए बंद रहेंगी। जिला आव्रजन अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में आदेश का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कानून का पालन नहीं करेंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा या जेल में डाल दिया जाएगा। कानून के मुताबिक चुनाव से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। श्रीवास्तव ने कहा कि यहां सभी शराब की दुकानें बुधवार (24 अप्रैल) शाम 6 बजे से शुक्रवार (26 अप्रैल) शाम 6 बजे तक या चुनाव खत्म होने तक बंद रहेंगी।

शराब की बिक्री की लगातार निगरानी

अधिकारी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर आबकारी अधिकारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की बिक्री की लगातार निगरानी कर रहे हैं और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अनियमितताओं की सभी शिकायतों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंद की अवधि के दौरान, कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया, तो उसे उत्पाद शुल्क कानूनों के अनुसार जुर्माना या जेल की सजा सहित सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। गौतमबुद्ध नगर सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है।

ये भी पढ़ें- Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल, कितने दिन सुरक्षित रखा जाता है डेटा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.