Noida में बनने जा रहा है देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट, मिलेंगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

0

Noida News:  उत्तर प्रदेश के नोएडा में देश का सबसे बड़ा हेलीपोर्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस प्रोजेक्ट को लेकर नोएडा अथॉरिटी ने सरकार को पत्र लिखा है. बताया जा रहा है कि इसके निर्माण के लिए रिफ्लेक्स एयरपोर्ट एंड ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का चयन किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर 43 करोड़ रुपये की लागत आएगी. प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी है, लेकिन अभी शासन से मंजूरी का इंतजार है.

हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वाणिज्यिक हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए इसे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा. जिससे यात्री मथुरा, आगरा, जयपुर, देहरादून समेत कई अन्य शहरों के लिए आसानी से फ्लाइट पकड़ सकेंगे. हेलीपोर्ट ग्रेटर नोएडा से 10 किमी, नई दिल्ली हवाई अड्डे से 50 किमी और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 47 किमी की दूरी पर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-  Rover Pragyan ने धरती पर भेजी अहम जानकारियां, ISRO ने जारी किया विडियो

हाईटेक और एडवांस सुविधाएं मिलेंगी

प्रोजेक्ट से जुड़े नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि यह हेलीपोर्ट नोएडा के सेक्टर 151ए के पास बनाया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इस हेलीपोर्ट के निर्माण से यहां रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. जिसका खास तौर पर युवाओं को फायदा होगा. इस हेलीपोर्ट से बेल-412 जैसे बड़े हेलीकॉप्टर भी उड़ान भर सकेंगे. जिसमें 13 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. यहां 50 कारों की क्षमता वाली पार्किंग भी बनाई जाएगी. इसके अलावा यहां यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक लाउंज, शौचालय और खाने-पीने के लिए कैफेटेरिया की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-  Khan Sir ने Raksha Bandhan पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7000 बहनों से बंधवाई राखी, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.