Nobel Prize 2023 विजेता की घोषणा, कैटलिन कैरिको-ड्रू वीसमैन को चिकित्सा के क्षेत्र में मिला अवार्ड
Nobel Prize 2023: नोबेल पुरस्कार 2023 की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 2023 का कैटलिन कारिको और ड्रू वीसमैन को यह पुरूस्कार देने की घोषणा हुई है. कैटलिन कारिको और ड्रू वीसमैन को ये अवार्ड उन्हें न्यूक्लियोसाइड आधार संशोधनों से संबंधित उनकी खोजों के लिए दिया गया है. इस खोज ने COVID-19 के खिलाफ प्रभावी mRNA के टीके शामिल हैं.
BREAKING NEWS
The 2023 #NobelPrize in Physiology or Medicine has been awarded to Katalin Karikó and Drew Weissman for their discoveries concerning nucleoside base modifications that enabled the development of effective mRNA vaccines against COVID-19. pic.twitter.com/Y62uJDlNMj— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 2, 2023
नोबेल असेंबली ने की घोषणा
नोबेल असेंबली ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की. उन्होंने कैटलिन कैरिको को टैग करते हुए लिखा, “हमारी नई चिकित्सा पुरस्कार विजेता कैटालिन कारिको को बधाई. जिनके साथ जल्द ही एक साक्षात्कार आने वाला है. बता दें कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नोबेल असेंबली द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है जिसमें करोलिंस्का इंस्टीट्यूट के 50 प्रोफेसर शामिल होते हैं, ताकि उन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने मानव जाति के सर्वोत्तम कार्यों में योगदान दिया है.
बता दें कि नोबेल पुरस्कार में 11 मिलियन स्वीडिश क्रोनर का नकद इनाम यानी भारतीय करेंसी में देखें तो लगभग 8 करोड़ 31 लाख है. वहीं यह पुरस्कार 10 दिसंबर को अल्फ्रेड नोबेल की मृत्यु की सालगिरह में दिया जाता है.
Congratulations to one of our new medicine laureates: Katalin Karikó (@kkariko)! 🎉
An interview with her will be coming soon. pic.twitter.com/n3oltlM1zG
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 2, 2023
ये भी पढ़ें- Lal Bahadur Shastri: प्रधानमंत्री जिन्होंने कार के लिए PNB से लिया था लोन, जानें मौत के बाद किसने की भरपाई?
कैटालिन कैरिको और ड्रू वीसमैन
बता दें कि कैटलिन कारिको का जन्म 1955 में हंगरी के स्ज़ोलनोक में हुआ था. वह सेज्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर हैं. इस बीच, ड्रू वीसमैन, वैक्सीन रिसर्च में रॉबर्ट्स फैमिली प्रोफेसर और आरएनए इनोवेशन के लिए पेन इंस्टीट्यूट के निदेशक हैं. 1901 के बाद से, फिजियोलॉजी या मेडिसिन में 113 नोबेल पुरस्कार प्रदान किए गए हैं, जिनमें से 12 महिलाओं को प्रदान किए गए हैं. अब तक के सबसे कम उम्र के मेडिसिन पुरस्कार विजेता फ्रेडरिक जी बैंटिंग हैं, जिन्हें 32 साल की उम्र में इंसुलिन की खोज के लिए 1923 मेडिसिन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi की 154वीं जयंती, पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.