2000 के नोट बदलने के लिए RBI ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे बैंक भेजें पैसे, जानें क्या है प्रक्रिया

0

RBI: 2000 रुपये के नोट जमा करने के लिए पिछले कुछ दिनों से भारतीय रिजर्व बैंक की शाखाओं के बाहर लोगों की लंबी कतारे लग रही हैं. जिसको देखते हुए आरबीआई ने कहा कि लोगों को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है. बैंक ने कहा कि अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए 2,000 रुपये के नोट लोगों को बीमाकृत डाक के जरिये रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं. आरबीआई के इस विकल्प से उन लोगों आसानी होगी जो रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर रहते हैं.

आरबीआई ने क्या कहा ?

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. दास ने 2000 रुपया के नोटों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को सबसे सहज व सुरक्षित तरीके से सीधे उनके खाते में राशि जमा कराने के लिए बीमाकृत डाक के जरिये 2,000 रुपये के नोट आरबीआई को भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि टीएलआर तथा बीमित पोस्ट, दोनों विकल्प अत्यधिक सुरक्षित हैं और जनता के मन में इन विकल्पों को लेकर कोई डर नहीं होना चाहिए. सिर्फ दिल्ली कार्यालय को अबतक करीब 700 टीएलआर फॉर्म मिले हैं.

ये भी पढ़ें- फिर एक्शन मोड में दिखे Salman Khan, Tiger Is Back के साथ फिल्म का प्रोमो रिलीज

2000 के कितने नोट वापस हो गए

आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. दास ने कहा कि आरबीआई अपने संचार में अपने कार्यालयों में विनिमय सुविधा के अलावा इन दो विकल्पों को फिर शामिल कर रहा है. आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इन नोटों को बैंकों में जमा करने के साथ अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने की सुविधा लोगों को दी गई थी. आरबीआई के मुताबिक, इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के कुल नोट में से 97 प्रतिशत से अधिक नोट अब वापस आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh की लड़ाई ‘जय-वीरू के बाद अब श्याम-छेनू पर आई, CM शिवराज ने कसा तंज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.