Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिना मतगणना के ही भाजपा ने पहली सीट अपने नाम कर ली. अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर बिना संभव कैसे हो पाया. जबकि चुनाव का परिणाम तो 4 जून को आना है. आखिर क्या है पूरा मामला कैसे बिना चुनाव हुए ही कोई प्रत्याशी जीत गया समझेंगे इस वीडियो में
मामला गुजरात के सूरत लोकसभा सीट का है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी ने बिना चुनाव लड़े ही जीत दर्ज की.
क्या हुआ मामला
सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिसके बाद बीजेपी के प्रत्याशी ने निर्विरोध चुनाव अपने नाम कर लिया.
दरअसल, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे जिसके चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया था.
ये भी पढ़ें:- झरने के नीचे रश्मिका को देख फैंस ने खोए होश, हॉट लग रही थी एक्ट्रेस
कांग्रेस ने किया हमला
अब इसको लेकर कांग्रेस ने जम कर हमला बोलै है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की धमकी के सामने सब डरे हुए हैं. कांग्रेस के नेता और एडवोकेट बाबू मांगुकीया ने कहा हमारे तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हुआ है, चुनाव अधिकारी को अभी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं, इसकी नहीं बल्कि अपहरण की जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर टेली किए बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है, प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सही हैं या गलत उसकी जांच के बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है.
ये भी पढ़ें:- आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर जैसी दिखने वाली लड़की का क्या है रणबीर से रिश्ता?