संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश, स्पीकर ने दी मंजूरी, अब क्या होगा मोदी सरकार का भविष्य?

0

Parliament Monsoon Session: मणिपुर घटना के बाद विपक्षी दलों ने संसद में मोदी सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है.  कांग्रेंस के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन INDIA के सदस्य मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं. दरअसल, विपक्षी नेता अविश्वास प्रस्ताव के बहाने सरकार को मणिपुर घटना पर बोलने के लिए मजबूर कर रहे हैं. वे लगातार प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर बोलने के लिए मजबूर कर रहे हैं. वहीं सत्तापक्ष  लगातार इस बात पर अड़ा हुआ है कि सदन में सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे. बता दें कि यह अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा लाया गया है.

प्रस्ताव पर अधीर रंजन चौधरी का बयान

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं क्योंकि सरकार के ऊपर लगातार लोगों का भरोसा टूट रहा है. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर पर बोलें, लेकिन पीएम हमारी बात नहीं सुनते हैं. वे सदन के बाहर कुछ बात करते हैं और अंदर कुछ. वहीं कांग्रेस नेताओं ने ये भी साफ किया कि ये अविश्वास प्रस्ताव मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ है.

प्रस्ताव के लिए 50 सांसदों कि जरूरत

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को नियम 198 के तहत लोकसभा में पेश किया जा सकता है.  बता दें कि इस अविश्वास प्रस्ताव को पेश करने के लिए करीब 50 विपक्षी सांसदों का समर्थन होना जरूरी है. लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एक अहम कदम माना जाता है.

ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी की भविष्यवाणी

बता दें कि 2019 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कई बातें कही थीं. जहां उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि आप (विपक्ष) इतनी तैयारी करो,  इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले.

ये भी पढ़ें: सीरियस एक्सप्रेशन के चलते बुरी तरह ट्रोल हुईं Jaya Bachchan, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.