मणिपुर मुद्दे पर संसद में गरजे सांसद गोगोई, अविश्वास मत पर बोले, मैं पीएम का मौन व्रत तोड़ना चाहता हूं

0

No Confidence Motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को लोकसभा में चर्चा चल रही है. जहां कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने बहस की शुरुआत की. गोगोई ने कहा कि विपक्षी INDIA गठबंधन मणिपुर के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया है क्योंकि राज्य न्याय चाहता है. वहीं, गौरव गोगोई ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम ‘मणिपुर पर पीएम का मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं.’

गौरव गोगोई ने कसा PM Modi पर तंज

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने पार्टी की कमान संभाली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने में 80 दिन लग गए, हम उनका मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं. इस दौरान विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी भी की. प्रस्ताव पेश करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, यह कभी संख्या के बारे में नहीं था, यह मणिपुर के बारे में था. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर अपना मौन व्रत तोड़ें.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर आज Rahul Gandhi करेंगे सदन में बहस, PM Modi से पूछेंगे तीखे सवाल

गोगोई ने कहा कि मणिपुर न्याय मांग रहा है

गौरव गोगोई ने कहा कि इंडिया गठबंधन मणिपुर के लिए न्याय की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये जो घटनाएं मणिपुर में हो रही हैं, ये नहीं समझना चाहिए कि ये नॉर्थ-ईस्ट के किसी कोने में हो रही हैं, अगर मणिपुर जल रहा है तो भारत जल रहा है. अगर मणिपुर बंटा तो भारत बंटा. अगर इसका समाधान निकालना है तो प्रधानमंत्री को सदन में बयान देना चाहिए. गौरव ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री को स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार मणिपुर में पूरी तरह से विफल रही है. समाज में तनाव उत्पन्न हो रहा है. पीएम मोदी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें: World Cup खेलने भारत आएगी Babar Azam की सेना, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.