Nitish Kumar on Women Reservation Bill: संसद में हाल ही में महिला आरक्षण बिल को लेकर बहस चल रही है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस बिल को लागू नहीं करेगी और उन्होंने केवल चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसे आगे बढ़ाया है. उन्होंने आगे कहा कि वो बिल को लागू नहीं करेंगे अगर वो ऐसा करना चाहते तो पहले ही कर चुके होते. बिहार के सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि महिला आरक्षण बहुत जरूरी है और हम शुरू से ही इसकी मांग कर रहे हैं.
सदन में इस बिल को लेकर हुई चर्चा
सदन में बिल को पारित करने के लिए आज सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू हुई. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विधेयक में संशोधन पेश किया. बता दें कि विधेयक 21 सितंबर को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है. इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने की मांग करते हुए नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 विधेयक को अपनी पार्टी का समर्थन दिया. सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि बिल मे देरी की वजह से देश की महिलाओं के साथ घोर अन्याय है. उन्होंने आगे कहा कि मैं नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के समर्थन में खड़ी हूं.इस बिल को कानून बनाया जाए और हम मांग करते हैं कि बिल को फौरन कानून बनाया जाए. मैं सरकार से अपील करती हूं कि वह तुरंत ऐसा करे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे Anil Kapoor, अपने अधिकारों को लेकर दायर की याचिका, जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद ने सरकार की आलोचना की
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि छड़े और अनुसूचित जाति समुदाय की महिलाओं को शामिल क्यो नहीं किया जा रहा है, क्या पिछड़े और एससी महिलाएं नहीं हैं? वहीं प्रमोद तिवारी ने बुधवार को केंद्र से लोकसभा में 2010 विधेयक पारित करने और आरक्षण शुरू करने का आग्रह किया. बता दें कि सांसद ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं अगर भाजपा की नीति और नियत ईमानदार है तो गारंटी दें कि 2024 के चुनाव में महिलाओं को आरक्षण मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Canadian PM को लेकर Ranvir Shorey ने दिया बड़ा बयान, कहा- खून के प्यासे लोगों का करते हैं समर्थन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.