Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को राजधानी पटना वापस लौट आए हैं. नितीश कुमार 16 अगस्त को दिल्ली दौरे पर थे. पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की, उन्होंने कहा कि वह मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली गए थे, वहां उन्होंने आंख की सर्जरी कराई. नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं ये अफवाह कौन उड़ाया है की हम विपक्षी नेताओं से मिलने वाले है, हमारा बातचीत फोन पर होते रहता है.
वहीं नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के साथ अपने संबंधो याद करते हुए कहा कि वो हमको बहुत मानते थे.
गठबंधन पर कही ये बात
एनडीए और INDIA गठबंधन को लेकर भी नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम नीतीश ने कहा कि आज जब विपक्षी दल एकजुट हुए हैं और INDIA गठबंधन रूप ले चुका है, तो बीजेपी को एनडीए की याद आ रही है. एनडीए की कभी एक मीटिंग तक बीजेपी ने नहीं बुलाई, लेकिन अब जब INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है, तो एनडीए की बैठक बुलाई गई.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh और Chhattisgarh आगामी चुनावों के लिए भाजपा ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली सूची
कानून व्यवस्था पर क्या बोले नीतीश?
नीतीश कुमार ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों को भी सिरे से खारिज किया. नीतीश ने कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक है और जो लोग भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, वह सही नहीं है. विपक्ष के लोग बिना मतलब के बोलते रहते हैं. बिहार में कोई अपराधिक घटना नहीं बढ़ी है और यह कहा काफी कम है.
नीतीश पर भाजपा ने साधा निशाना
नीतीश के दिल्ली दौरे पर किसी विपक्षी दल के दूसरे नेता से उनकी मुलाकात नहीं होने के बाद बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई पूछ नहीं रहा. वह केजरीवाल और खड़गे से मुलाकात के लिए दिल्ली गए थे, लेकिन उन्हें भाव नहीं मिला. बीजेपी ने बिहार में गिरते हुए कानून व्यवस्था को लेकर भी नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें- क्या Rajasthan BJP में हो रही Vasundhara की अनदेखी? चुनाव समितियों से उनका नाम गायब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.