‘Sex Education’ के नाम पर चौतरफा घिरे बिहार CM Nitish Kumar, भाजपा ने की इस्तीफे और माफी की मांग!

0

Nitish Kumar Row: बिहार का राजनीतिक पारा सातवें आसमान को छू लिया है. मुद्दा भी गंभीर है इस बार दोषी आरोपी है या नहीं ये वाद विवाद का विषय है. दरअसल हुआ यूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार (7 नवंबर 2023) को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार विधानसभा में बोल रहे थे. परंतु इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो अनुचित है. नीतीश कुमार का उद्देश्य गलत नही था, परंतु तरीका भी ठीक नहीं था. जी हां कल नीतीश कुमार जनसंख्या रोकने के लिए सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे. वहीं उनके इस बयान के बाद से ही प्रदेश को मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा उनपर हमलावर है. साथ ही भाजपा इस्तीफे का मांग भी कर रही है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का बचाव किया. बता दें कि राष्ट्रीय महीला आयोग की भी एंट्री इस मामले में हो चुकी है.

भाजपा ने मांगा नीतीश का इस्तीफा

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने ट्वीट किया. भाजपा ने लिखा कि भला कोई इतना गंदा और नंगा हो सकता है क्या? बिहार विधानसभा के बाद विधान परिषद में महिला और पुरुष के संबंधों का घृणित और निकृष्ट शब्दों में पोस्टमार्टम करके नीतीश कुमार ने अपना चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया. महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच का साक्ष्य दिया है. भाजपा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के दिमाग में सिर्फ बी ग्रेड फिल्म ही चल रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar सरकार ने विधानसभा में पेश किया जातीय आर्थिक सर्वेक्षण, शिक्षा-गरीबी में फिसड्डी साबित हुआ राज्य

सेक्स एजुकेशन पर चौतरफा घिरे नीतीश कुमार

बता दें कि नीतीश कुमार के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बयान बेहद शर्मनाक है. बिहार के मुख्यमंत्री को इस भाषा के लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने नीतीश कुमार के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं.

नीतीश के बचाव में उतरे तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजनीतिक चाचा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यौन शिक्षा को लेकर था. हमारे देश में यह विषय बहुत ही संवेदनशील माना जाता है. साथ ही लोग इस विषय पर बात करने में झिझकते हैं. उनका बयान यौन शिक्षा को लेकर था, जिसके बारे में बात करने में लोग शर्म और झिझक महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें- Honey Singh ने 12 साल बाद पत्नी Shalini से लिया तलाक, फैमिली कोर्ट ने दी अलगाव को मंजूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.