विपक्षी गठबंधन को लेकर Nitish Kumar ने दिया बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को तवज्जो नहीं दे रही कांग्रेस
Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बनी विपक्षी गठबंधन INDIA में अब दरारें पड़ने लगी है. पटना में गुरुवार (02 नवंबर) को आयोजित सीपीआई की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस से नाराज दिखे. नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन पर कांग्रेस ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस की दिलचस्पी सिर्फ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में है. उन्होंने आगे कहा कि पटना में और अन्य जगहों पर मीटिंग हुई थी और यह तय होकर इंडिया का गठन हुआ था. अब गठबंधन के अंदर काम ज्यादा नहीं हो रहा है.
बीजेपी का भाजपा से कोई लेना दमा नहीं- नीतीश कुमार
सीपीआई की ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी से इन्हें कोई लेना देना नहीं है. बापू को तो ये लोग भुलवाना चाह रहे हैं, खत्म कर देना चाह रहे हैं हर चीज. इसलिए हम लोगों ने सभी दलों के साथ जो बातचीत की और तय किया कि एकजुट होकर जो देश को बदलना चाह रहे हैं उसको बचाइए. बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग लगे हैं. परंतु कांग्रेस वालो को अभी इन सब चीजों की चिंता नहीं है. अभी तो वो पांच राज्य के चुनाव में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8 में पहुंचे Sunny-Bobby ने नेपोटिज्म पर दिया रिएक्शन, बोले- घर देखकर पैदा नहीं हुए
सीपीआई के रैली में पहुंचे नीतीश
नीतीश कुमार ने मंच से रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीपीआई से मेरा पुराना रिश्ता है. जब हम साल 1987 में विधायकी का चुनाव लड़े तो हमारे एरिया में सारे सीपीआई और सीपीएम के लोगों ने मदद की थी. इसी वजह से रिश्ता पुराना है तो आपकी इज्जत करते ही रहेंगे. सीपीआई से नीतीश कुमार ने कहा कि आपने इस अवसर पर बुलाया इसके लिए धन्यवाद करते हैं. हम लोग पूरे तौर पर आपके साथ हैं. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि भाजपा वाले हिंदू-मुस्लिम में झंझट करवा रहे हैं. जान लीजिए कि बिहार में हिंदू-मुस्लिम में कोई झंझट नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bhutan में हुई लाखों कुत्तों की नसबंदी, PM बोले- इस कदम से राष्ट्र निर्माण में मिलेगी बड़ी मदद
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.