Bihar में सीट शेयरिंग पर Nitish Kumar की दो टूक, बोले- समय पर सब हो जाएगा

0

Nitish Kumar: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनी विपक्षी पार्टियों की गठबंधन INDIA में दिन प्रतिदिन दरार पड़ता दिखाई दे रहा है. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और बाकि दलों के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिम बंगाल के बाद अब बिहार में भी सीटों को लेकर घमासान मच गया है. बिहार की सत्ताधारी दल जेडीयू के द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन पर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर देरी करने का आरोप लगा रही है. जिसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी.

बिहार में भी सीट को लेकर उलझन!

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि चिंता मत करिए. सब समय पर हो जाएगा. सीएम नीतीश के इस बयान के बाद कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में उत्पन्न हुए उलझन अब सुलझने लगा है. दरअसल, बिहार की सीट शेयरिंग को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन में काफी मंथन चल रहा है. इसको लेकर दिल्ली में प्रमुख पार्टी के शीर्ष आलाकमान चर्चा भी कर रहे हैं. परंतु सीटिंग सीट पर जेडीयू कोई समझौता करने को तैयार नहीं है. जिसके बाद आरजेडी और कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है. वहीं सीपीआई ने तीन सीट पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- PDP चीफ Mehbooba Mufti बाल-बाल बचीं, अनंतनाग जाते समय गाड़ी का एक्सीटेंड

जेडीयू कर रहा जल्द सीट बंटवारे की मांग

दरअसल, जेडीयू ने कहा है कि हमारी समझौता आरजेडी से है. आरजेडी के साथ सभी दल पहले से जुड़े हुए थे. जेडीयू 16 सीट पर और 24 सीट सभी अन्य दलों के लिए है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है. ऐसे में हड़बड़ी की जरूरत नहीं है. जिसके बाद जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि विलंब हो रहा है. परंतु ऐसी कोशिश रहे कि सब ठीक से हो जाए.

ये भी पढ़ें- Ayodhya में लगेगी VVIP लोगों की भारी भीड़, Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लैंड होंगे 100 चार्टर्ड प्लेन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.