Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सदन में दिए ‘सेक्स ज्ञान’ के बाद अब माफी मांग ली है. नीतीश कुमार के बयान पर सियासी बवाल होने के बाद बुधवार (08 नवंबर) को उन्होंने अपने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सदन में दिए बयान पर माफी मांगता हूं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “मैंने तो बस महिलाओं की बेहतर शिक्षा की बात की थी.” उन्होंने आगे कहा, “मेरी कोई बात किसी को गलत लगी तो मैं माफी मांगता हूं. जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं.”
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "I apologise & I take back my words…" pic.twitter.com/wRIB1KAI8O
— ANI (@ANI) November 8, 2023
नीतीश डॉयलॉग बोलते रहे नेता हंसते रहे
जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं पर विधानसभा में नीतीश कुमार के बयान की चारों तरफ जमकर निंदा हो रही है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार (8 नवंबर 2023) को प्रैस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का बयान भद्दे मजाक की तरह है. उन्होंने आगे कहा, बड़ी हैरानी की बात है कि नीतीश कुमार अभी भी सदन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, सीएम कहते रहे पर वहां पीछे बैठकर उनकी पार्टी के नेता हंसते रहे. उनके डॉयलॉग सी ग्रेड फिल्म की तरह थे. मेरा सवाल है कि सदन में महिलाओं ने उसी समय ये आवाज क्यों नहीं उठाई. हम स्पीकर से मांग करते हैं कि उन बयानों को सदन की कार्यवाही से तुरंत प्रभाव से हटाया जाए.
#WATCH | Delhi: On Bihar CM Nitish Kumar's statement on population control, NCW's Chairperson Rekha Sharma says, "Yesterday's statement of Bihar CM was derogatory, we are deeply concerned with this…The way he spoke was like a C Grade movie dialogue in the Assembly in front of… pic.twitter.com/MddakkdygF
— ANI (@ANI) November 8, 2023
ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
बिहार बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
बुधवार को तीसरे दिन विधानसभा केशीतकालीन सत्र में बीजेपी ने हंगामा शुरू दिया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर विरोध किया. विजय कुमार सिन्हा ने कहा, कि सीएम के केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. सदन में मुख्यमंत्री ने जो कहा, और उपमुख्यमंत्री जो सेक्स ज्ञान बांट रहे हैं इसने बिहार को शर्मसार किया है. ये व्यक्ति बिहार की सत्ता में बैठने के योग्य नहीं हैं. हम स्वीकार नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Maxwell के तूफान में उड़ा Afghanistan, दोहरा शतक लगाकर Australia को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.