Dwarka Expressway पर Nitin Gadkari का बयान, ‘घोटाला मिला तो जो सजा देंगे वो मंजूर…’
Nitin Gadkari On Politics: भारतीय राजनीति में जब भी आज के दौर के साफ़-सुथरे वाले नेताओं की बात किया जाता है. उसमें पूर्व भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. नितिन गडकरी ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए दागी नेताओं के बीजेपी में जुड़ने को लेकर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति मजबूरियों, सीमाओं और विरोधाभास का खेल है. अभी से नहीं शुरुआत से ही लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आते जाते रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमेशा से ही संख्याबल प्रमुख रहा है. इसलिए चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीति बहुत जरूरी है. इसमें में जीतता है वही सिकंदर कहलाता है. इसी कारण कभी न कभी गठबंधन करना पड़ता है, अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए समझौते करने पड़ते हैं. ये सब चलता रहता है, हम भी अपने गठबंधन की ताकत बढ़ाना चाहते हैं।
द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर कैग की रिपोर्ट पर अपना पक्ष रखते हुए. कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे 29 किलोमीटर का है और इसमें 8 लेन है. आगे उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे डीपीआर में भी इस हाईवे को बनाने में 18 किलोमीटर के लिए उन्होंने 250 करोड़ रुपये खर्च किए. ये जो हाईवे बनाया गया है वो स्टेट ऑफ ऑर्ट फैसिलिटी से बनाया गया है।
ये भी पढ़ें-“आ रही आडवाणी की बात याद क्योंकि…”, G-20 सम्मेलन को लेकर Jairam Ramesh ने किया Modi सरकार पर कटाक्ष
अगर मैंने घोटाला किया तो जो सजा मिले..
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ऊपर लगते घोटालों के आरोप पर कहा कि मीडिया से लेकर विपक्ष के दोस्त आप सभी इस प्रोजेक्ट की जांच कर सकते हैं अगर आपलोगों कहीं भी गडबड़ी दिखती है तो जो सजा मंजूर हो मुझे सुना सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अब तक इस सरकार में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के हाईवे बना चुका हूं, या बनाने का काम कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें- Bollywood एक्टर KRK ने Elvish Yadav पर कसा तंज, कहा- ‘मैं जल्द ही उनकी रेल बनाऊंगा…’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.