Nitin Gadkari On Toll Tax: भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान काफी ज्यादा सुर्खियां में हैं. दरअसल नितिन गडकरी ने बताया है कि जल्द ही देश में चले आ रहे पुराने टोल टैक्स सिस्टम को बदलकर नया सिस्टम लॉन्च किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया की पूरे देश के नेशनल हाईवे पर जल्द ही सैटेलाइट बेस्ड टोल टैक्स सिस्टम लगाया जाएगा. बता दें बीते वर्ष ही केंद्रीय मंत्री ने ये एलान किया था की एनएचएआई पर टैक्स सिस्टम को बदला जाएगा.
क्या बोले गडकरी
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि हाईवे पर यात्रा करने वाले व्यक्ति जितनी दूर की यात्रा करेंगे उनके बैंक खाते से टोल टैक्स का उतना रकम काट लिया जाएगा. वहीं इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महंगे टोल टैक्स को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा की हाईवे के कारण लोगों के समय के साथ साथ ईंधन की भी बचत होती है.
ये भी पढ़ें:- क्या राघव चड्ढा के घर गूंजेगी किलकारी? परिणीति ने कर दिया स्पष्ट
ऐसे करेगा काम
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने बताया की पहले मुंबई से पुणे जाने में 9 घंटे लग जाते थे, लेकिन अब इसे महज़ 2 घंटों में पूरा किया जा सकता है. वहीं जाहिर सी बात है जब सरकार इस सिस्टम को लाएगी इसका मतलब है की सरकार जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल करेगी. जीपीएस सिस्टम के तहत अब ड्राइवर को टोल टैक्स देने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, पैसा दिया मालिक के बैंक खाते से काट लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- चमकीला का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दिलजीत, परिणीति ने जीता दिल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.