Nita Ambani Resign: Reliance इंडस्ट्रीज से बड़ी खबर सामने आ रही है, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल के बोर्ड ने सोमवार को नीता अंबानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इस्तीफे के बाद नीता अंबानी ने कहा, कि अब वह अपनी ऊर्जा और समय को रिलायंस फाउंडेशन को ‘भारत के लिए और भी बड़ा प्रभाव डालने के लिए’ मार्गदर्शन और सक्षम बनाने में लगाना चाहती थीं। इस बीच, बोर्ड ने शेयरधारकों से कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी देने की सिफारिश की।
नीता अंबानी ने निभाई अहम भूमिका
रिलायंस इंडस्ट्रीज की और से जारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा, कि “पिछले कुछ वर्षों में, रिलायंस फाउंडेशन ने भारत में हाशिए पर और कम संसाधन वाले समुदायों के पोषण और सशक्तीकरण के अपने मिशन में काफी प्रगति की है। उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन को मजबूत करने पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने के नीता अंबानी के अनुरोध की सराहना की, क्योंकि यह कई नए कार्यक्रमों और पहलों को शुरू करके और भी अधिक सामाजिक परिवर्तन हासिल करने के मिशन पर है” रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक विज्ञप्ति में कहा गया है।
Reliance Industries Board recommends appointment of Isha Ambani, Akash Ambani and Anant Ambani on the Board of Directors; appointed as Non-Executive Directors of the Company.
Nita Ambani to step down from the Board. She will continue as Chairperson of the Reliance Foundation. pic.twitter.com/KkWofhoZM6
— ANI (@ANI) August 28, 2023
ये भी पढ़ें- 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को पछाड़ Pakistan बनी नंबर 1 टीम, जानें कैसे है India के लिए खतरे की घंटी
विजिटिंग गैस्ट के रूप में होंगी शामिल
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में, नीता अंबानी Indian Reliance Limited बोर्ड की सभी बैठकों में बोर्ड के स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लेंगी। ताकि कंपनी को उनकी सलाह से लाभ मिलता रहे। निदेशक मंडल में नई नियुक्तियों की सिफारिश मानव संसाधन, नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर की गई थी। उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी।
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar हैं INDIA गठबंधन के अहम नेता, महाराष्ट्र की राजनीति पर संजय राउत ने दिया बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.