Nissan ने लांच किया Magnite का कूरो एडिशन, 8.27 लाख की कीमत के साथ कीमत की लांचिंग

0

Nissan Magnite: तेजी से उभरती कार कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में मैग्नाइट SUV का नया कूरो एडिशन लांच किया है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.27 लाख रूपये से शुरू होती है. मैग्नाइट के हाई-स्पैक XV ट्रिम के आधार पर, नया कुरो एडिशन 3 वेरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध होने वाली है. जो कि पेट्रोल-MT, टर्बो-पेट्रोल-MT, और टर्बो-पेट्रोल CVT वेरिएंट्स में उपलब्ध है. निसान मैग्नाइट के कुरो एडिशन को सबसे पहले काले रंग में तैयार किया गया है. इसके ग्रिल और ग्रिल के चारों ओर, स्किड प्लेट, छत की रेलिंग, दरवाज़े के हैंडल, मिश्र धातु के पहिये और खिड़की के चारों ओर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ पेश की गई है. साथ ही इसके हेडलैम्प्स के इंटीरियर एक्सेंट को भी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ तैयार किया गया है.

कार में लेटेस्ट तकनीकी फीचर्स

इसके साथ ही कार के केबिन को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट भी दिया गया है, जिसमें रूफ लाइनर, सन वाइज़र, डोर हैंडल और स्टीयरिंग व्हील भी नए डिजाईन और तकनीक के साथ आते हैं. इसके साथ ही एसी वेंट का चारों ओर का भाग ब्लैक कलर में तैयार किया गया है. फीचर्स की बात करें, तो नए मैग्नाइट कुरो एडिशन में वायरलेस फोन चार्जर, रियर एयर-कॉन वेंट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एटोमेटिक फीचर्स दिए गए है. जिसको कार को शानदार बनाते है.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने

शानदार पावरट्रेन और जबरदस्त टॉर्क

निसान मैग्नाइट का नया कुरो एडिशन Dual इंजन विकल्पों के साथ लांच की गई है, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. जो क्रमशः 72bhp पॉवर और 96Nm टॉर्क और टर्बो यूनिट 100bhp पॉवर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी यूनिट का भी विकल्प मिलता है. इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी शानदार SUV को टक्कर देंगी.

ये भी पढ़ें- Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.