निर्मला सीतारमण ने की फिनटेक कंपनियों के साथ मीटिंग, आरबीआई को दिए ये आदेश
FinTech Meeting: पेटीएम पर हुई आरबीआई के एक्शन के बाद से ही फिनटेक कंपनियों में हल्ला मच गया है. वही इन्हीं आशंकाओं को दूर करने के लिए आरबीआई को ये निर्देश दिए गए हैं कि वह हर महीने फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करें. बता दे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 50 फिंच कंपनियों के साथ बैठक की. इस बैठक में रोजर पे, फोन पे, गूगल पे और अमेजॉन पे जैसी फिनटेक कंपनियां शामिल हुई. वही एनपीसीआई आरबीआई के साथ और भी कई मंत्रालय के अधिकारी इस मीटिंग में मौजूद रहे.
क्या बोली वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “हर महीने होने वाले इस बैठक से कई लाभ होंगे. स्टार्टअप और फिनटेक कंपनियों के साथ यह बैठक वर्चुअल तरीके से की जा सकती है.” इस बैठक में सरकार की ओर से वित्त सेवा सचिव विवेक जोशी, डीपीआईआईटी सचिव राजेश कुमार सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी सचिव एस कृष्णन और आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट, पीएम मोदी ने की मुलाकात
क्या है मामला
बता दें ये मीटिंग एक ऐसे समय में की गई जब पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुई आरबीआई के करवाई के बाद फिनटेक कंपनी में एक हल्ला मचा हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी है. ये 15 मार्च से लागू होने वाला है. वहीं हाल ही में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. ऐसे में बोर्ड अब अपना नया चेयरमैन नियुक्त करेगी.
ये भी पढ़ें:- गूगल के एआई टूल जेमिनी ने PM Modi को लेकर कही बड़ी बात, अश्वनी वैष्णव ने दी चेतावनी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.