NIRF Ranking​ 2023​: जानें देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज, ये संस्थान हैं टॉपर

देशभर के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी

0

​NIRF Ranking​ 2023​: अभी दाखिले का सीजन है। यूनिवर्सिटी, कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में हर कोई देश के बेहतरीन शैक्षणिक संस्थान में पढ़ना चाहता है। हर साल विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहूलियत के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग जारी होती है। इस साल भी देशभर के टॉप संस्थानों की रैंकिंग जारी हुई है। इसमें ओवरऑल पहले पायदान पर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास है।

8 हजार से अधिक संस्थानों ने किया था प्रतिभाग
सोमवार यानी आज शिक्षा और विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग जारी की है। यह nirfindia.org पर उपलब्ध है। साल 2016 में इस रैंकिंग की शुरुआत की गई थी। इस साल 8 हजार से अधिक शैक्षणिक संस्थानों ने रैंकिंग के लिए प्रतिभाग किया था।

दूसरे स्थान पर आईआईएससी बेंगलुरू
इस साल ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू है। तीसरे नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली है। चौथा स्थान आईआईटी बॉम्बे ने हासिल किया है। पांचवें नंबर पर आईआईटी कानपुर, छठे नंबर पर नई दिल्ली स्थित एम्स, सातवें नंबर आईआईटी खड़गपुर, आठवें नंबर पर आईआईटी रुड़की, नौवें नंबर पर आईआईटी गुवाहाटी है। वहीं, 10वें नंबर पर जेएनयू है।

यूनिवर्सिटी कैटेगरी में ऐसी रही रैकिंग
यूनिवर्सिटी कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर जेएनयू, तीसरे नंबर पर जामिया मिलिया इस्लामिया है। चौथे स्थान पर जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता, पांचवें नंबर पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, छठे नंबर पर मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, सातवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आठवें नंबर पर, नौवें नंबर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और 10वें नंबर यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद है।

इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर
इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली, तीसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे, चौथे नंबर पर आईआईटी कानपुर, पांचवें नंबर पर आईआईटी रुड़की, छठे नंबर पर आईआईटी खड़गपुर, सातवें नंबर पर आईआईटी गुवाहाटी, आठवें नंबर पर आईआईटी हैदराबाद, नौवें नंबर पर एनआईटी तिरूचिराप्पल्ली है। 10वें नंबर पर जादवपुर यूनिवर्सिटी है।

मैनेजमेंट में IIM अहमदाबाद सबसे बेहतर
मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर आईआईएम बैंगलुरू, तीसरे पर आईआईएम कोझीकोड, चौथे नंबर पर आईआईएम कोलकाता, पांचवें आईआईएम दिल्ली, छठे पर आईआईएम लखनऊ, सातवें पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मुंबई, आठवें नंबर पर आईआईएम इंदौर, नौवें स्थान पर जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर और 10वें नंबर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.