Maharashtra की सियासत में बड़ी हलचल, Narayan Rane के बेटे Nilesh Rane का राजनीति से सन्यांस
Nilesh Rane: महाराष्ट्र की राजनीति से आज बड़ी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र भाजपा नेता और विधायक नीलेश राणे ने सक्रिय राजनीति से सन्यांस का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया X पर नीलेश ने यह जानकारी साझा की. नीलेश राणे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे हैं. उन्होनें X पर लिखा कि, प्रणाम मैं सक्रिय राजनीति से सन्यांस की घोषणा करता हूं, अब मेरी राजनीति में किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं है. उन्होंने आगे लिखा- मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं. जो आपने करीब 20 सालों तक मुझे प्यार व सम्मान दिया.
मैं बहुत छोटा आदमी हूं- नीलेश राणे
नीलेश राणे ने अपनी पोस्ट में लिखा- कि मैं बहुत छोटा आदमी हूं, पिछले करीब 20 सालों में मैंने राजनीति में बहुत कुछ सीखा है. और इस दौरान बहुत से साथी हमेशा के लिए एक परिवार के रूप में बन गए है. जीवन में हमेशा उनका आभारी रहूंगा. मुझे अब राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. आलोचकों का काम आलोचना करना है. लेकिन मुझे अपना और दूसरों का समय बर्बाद करना पसंद नहीं है. अनजाने में कुछ लोगों को ठेस पहुँचाने के लिए मैं क्षमा चाहता हूँ. आप सभी को मेरी शुभकामनाएं. जय महाराष्ट्र!
नमस्कार,
मी सक्रिय राजकारणातून कायमचा बाजूला होत आहे, आता राजकरणात मन रमत नाही, इतर काही कारण नाही.
मागच्या १९/२० वर्षा मध्ये आपण सगळ्यांनी मला खूप प्रेम दिलं, कारण नसताना माझ्या सोबत राहिलात त्या बद्दल मी आपला खूप आभारी आहे. BJP मध्ये खूप प्रेम भेटलं आणि BJP सारख्या एका उत्तम…
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) October 24, 2023
ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे है नीलेश
नीलेश राणे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नारायण राणे के बड़े बेटे हैं. नारायण राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है. नीलेश राणे केंद्र में राज्यमंत्री की भूमिका भी निभा चुके है.16वीं लोकसभा में नीलेश राणे शिवसेना के उम्मीदवार विनायक राउत से लोकसभा चुनावन हार गए. 2019 से वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य बने. इससे पहले वे 2009 से 2017 तक कांग्रेस के भी सदस्य रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Quinton De Kock के WC में तीसरे शतक पर खुशी से झूम उठीं पत्नी Sasha, पोस्ट कर लिखा- गर्व है आप पर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.