Nijjar ने 2012 में किया Pakistan का दौरा, भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए लेता था ट्रेनिंग

0

Khalistan News: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर जिसकी ब्रिटिश कोलंबिया में हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक गतिरोध बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है, कि 2012 में निज्जर ने एक अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख, खालिस्तान समर्थक आतंकवादी जगतार सिंह तारा से मिलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां उसने आतंक की ट्रेनिंग लेने की बातें कही थी। जिससे भारत में खालिस्तानी आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। इसी साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के पंजाबी बहुल सरे शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह ब्रिटिश कोलंबिया में एक आतंकी शिविर में युवाओं को प्रशिक्षण देने में शामिल था।

भारत ने घोषित किया था प्रतिबंधित आतंकी

सूत्रों ने खुलासा किया, कि निज्जर के कनाडा भागने के बाद निज्जर ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के ‘ऑपरेशन चीफ’ की भूमिका निभाई। वह बैसाखी जत्था सदस्य की आड़ में जगतार सिंह तारा से मिलने गया और तारा ने उसे हथियार मुहैया कराए। जिसके बाद 2012 और 2013 में (IED) असेंबल करने से लेकर ब्लास्ट तक का प्रशिक्षण हासिल किया।

ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले

भारत-कनाडा राजनयिक तनाव

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों की संलिप्पता हो सकती है। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास आ गई। भारत की तरफ से गुस्से में आरोपों को बेतुका व अर्थहीन बताया। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा हाईकमीशन के वरिष्ठ अधिकारी को भारत से निष्कासित कर दिया। वहीं, भारत ने कनाडा में रह रहे नागरिकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी।

ये भी पढ़ें-  PM Modi करेंगे Varanasi Cricket Stadium का शिलान्यास, Sachin-Gavaskar समेत दिग्गज लेंगे हिस्सा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.