PFI पर NIA ने कसा शिकंजा, दिल्ली-यूपी समेत देशभर के कई जगहों पर की छापेमारी

0

NIA Raid on PFI: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज सुबह प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर अपना शिकंजा कस दिया है. खबरों के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में पीएफआई से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की अवैध और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर अपना शिकंजा कसते हुए बिहार के फुलवारी शरीफ मामले के सिलसिले में प्रतिबंधित संगठन से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ छह राज्यों में छापेमारी की गई. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर सुबह से ही तलाशी चल रही है.

दिल्ली-यूपी समेत महाराष्ट्र में छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आज सुबह-सुबह एक्शन में दिखी. इस दौरान जानकारी दी गई कि देश के अलग-अलग हिस्सों में पीएफआई से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. यूपी के सीतापुर, लखनऊ, बहराईच और बाराबंकी आदि जगहों पर छापेमारी की सूचना है. इसके अलावा एनआईए की टीम ने राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में पीएफआई से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने राजस्थान के टोंक में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं, वाहिद शेख के मुंबई के विक्रोली स्थित आवास पर भी एनआईए की छापेमारी चल रही है. बता दें कि वाहिद शेख को विक्रोली इलाके में 7/11 ट्रेन बम धमाकों के आरोप से बरी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Cricket को शर्मसार करने वाली Match Fixing, लिस्ट में 6 भारतीयों समेत 3 पाकिस्तानियों के नाम!

क्यों की गई छापेमारी?

पीएफआई को सरकार ने पिछले साल आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित कर दिया था. खबर है कि एनआईए की यह कार्रवाई पीएफआई से जुड़े लोगों के हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप पर की जा रही है. दरअसल, उन पर आरोप है कि पीएफआई से जुड़े लोग पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में लगे हुए थे. बाद में पटना पुलिस ने इस केस को एनआईए को ट्रांसफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Pakistan में पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड को गोलियों से भूना, आतंकी Shahid Latif था जैश का कमांडर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.