आतंकी मंसूबों को नाकाम करने के लिए Bengaluru में NIA की रेड, आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी
NIA Raids in Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. बेंगलुरु में एनआईए की यह छापेमारी आतंकी साजिश के मामलों को लेकर की गई है. अंदरूनी जानकारी के आधार पर एनआईए ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर इन जगहों पर छापेमारी की है.
एनआईए की बेंगलुरु में छापेमारी
बता दें जिन संदिग्ध जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है, ये वो जगहें हैं जहां से आतंकी साजिश से जुड़े लोग अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर काम करते हैं. इसके अलावा ये स्थान कई अन्य संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं. इससे पहले 9 दिसंबर को एनआईए ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान एनआईए ने भारत में बेन आतंकी समूह के 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के तीन दिन बाद बुधवार सुबह एनआईए ने बेंगलुरु में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की, जो अभी भी जारी है.
NIA raids over half dozen locations in Bengaluru in terror conspiracy case
Read @ANI Story | https://t.co/hL1iyIW2Hj#NIA #Bengaluru pic.twitter.com/gSy58RjEbz
— ANI Digital (@ani_digital) December 13, 2023
ये भी पढ़ें- Africa के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार, Rinku Singh ने मैच के बाद मांगी माफी, जानें वजह
अब तक 44 जगहों पर छापेमारी
इस मामले में एनआईए की टीम अब तक पडघा-बोरीवली, ठाणे, मीरा रोड, पुणे समेत महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान एनआईए ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. छापेमारी के दौरान एनआईए और पुलिस को इन जगहों से भारी मात्रा में बंदूकें, धारदार हथियार, अवैध दस्तावेज, स्मार्टफोन, कई तरह के डिजिटल डिवाइस और काफी कैश मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है.
बता दें कि एनआईए की यह छापेमारी भारत में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकी मंसूबों को नाकाम करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पहली बार विधायक बने Bhajanlal Sharma होंगे Rajasthan के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी CM के नाम की भी घोषणा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.