भारतीय जांच एजेंसी को विदेश की धरती पर मिली सफलता, जानिए कौन हुआ गिरफ्तार

0

NIA: भारतीय जांच एजेंसी को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बार यह सफलता केंद्रीय एजेंसी को भारत नहीं बल्कि विदेश की धरती पर लगी. दरअसल साल 2016 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रूद्रेश की हत्या का आरोपी पीएफआई संगठन का आतंकी मोहम्मद गौज नियाजी को केंद्रीय एजेंसी ने अपने कब्जे में किया है. भारतीय एजेंसी ने मोहम्मद गौज नियाजी को दक्षिण अफ्रीका की धरती से दबोचा.

एजेंसी को मिली सफलता 

जांच एजेंसी ने मोहम्मद गौज पर पांच लाख का इनाम रखा था. दरअसल मोहम्मद गौज भारत में बैन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया का मुख्य चेहरा माना जाता है. वही 2016 में बेंगलुरु में हुए आरएसएस नेता रूद्रेश की हत्या का आरोपी भी माना जाता है. वह हत्या के बाद मोहम्मद गौज काफी दिनों से फरार चल रहा था. वह लगातार कई अलग-अलग देश में अपना ठिकाना बना रहा था. आखिरकार जांच एजेंसी ने उसे दक्षिण अफ्रीका की धरती से पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें:- भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इस सीट से चुनाव लडेंगे ये दिग्गज

क्या बोली थी एजेंसी

मामले की जांच के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कहा था की “हत्या लोगों के एक वर्ग के बीच आतंक पैदा करने के इरादे से की गई थी और ये साफ तौर पर एक आतंकी कृत्य था जिसे 16 अक्टूबर को एक घातक हथियार का उपयोग करके वर्दीधारी आरएसएस सदस्य की दिनदहाड़े हत्या करके हासिल किया गया था.” मोहम्मद गौज की गिरफ्तारी भारतीय केंद्रीय जांच एजेंसी के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav पर क्या बोले AIMIM के नेता, कह डाली बड़ी बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.