Neymar के सिर सजा बेस्ट फुटबॉलर का ताज, पेले को पछाड़ ब्राजील के लिए दागे सबसे ज्यादा गोल

0

Neymar: फुटबॉल में फिलहाल इंटरनेशनल मैच नहीं चल रहे हैं. इस कारण सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसे में फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर मुकाबले भी खेले जा रहे हैं. क्वालीफायर के इस पहले मैच में ब्राजील का मुकाबला बोलीविया से था. गौरतलब है कि इस मैच में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने इतिहास रच दिया है. वह महान फुटबॉलर पेले को पछाड़कर ब्राजील के ऑल टाइम बेस्ट गोल स्कोरर बन गए हैं.

नेमार के नाम है 78 गोल

ब्राजील ने अपना पिछला मुकाबला बोलिविया के साथ खेला था. इस मुकाबले में बोलिविया को ब्राजील ने 5-1से हराया. इस मैच में रोद्रिगो ने दो गोल दागे,रफीनिया ने भी 1 गोल किया. साथ में अनुभवी खिलाड़ी नेमार जूनियर ने 2 गोल दाग कर इतिहास रच डाला. बता दें कि इसी के साथ नेमार न पेले को पीछे छोड़कर ब्राजील के ऑल टाइम गोल स्कोरर बन गए है. वहीं इस वक्त नेमार के नाम 78 गोल है.

ये भी पढ़ें- BJP की परिवर्तन यात्रा में महिला डांसर का जलवा, भीड़ बुलाने के लिए टिकट दावेदार ने अपनाया अनोखा तरीका

सऊदी प्रो लीग क्लब के लिए किया साइन

गौरतलब है कि नेमार ने हाल ही में सऊदी प्रो लीग क्लब अल हिलाल के लिए साइन किया है. रिपोर्टस के मुताबिक अल हिलाल के इस 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट से नेमार 300 मिलियन यूएसडी डॉलर की कमाई कर सकते है. इसके साथ कमर्शियन डील्स से उनका यह कॉन्ट्रेक्ट 400 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. वहीं स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सऊदी प्रो लीग में आने के बाद से यूरोप में खेलने वाले काफी खिलाड़ियों ने इस लीग को साइन किया है. बता दें कि इस खिलाड़ीयों की सूचीं में करीम बेंजेमा, साडियो माने,आदि नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Jawan को लेकर Madhuri-Karan में दिखी बेताबी, कहा- ‘थिएटर में देखने के लिए इंतजार…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.