Ronaldo के बाद Neymar… सऊदी अरब के क्लब में शामिल; हर साल कमाएंगे हजारों करोड़ रुपए
Neymar joins Al Hilal: फुटबॉल जगत से बड़ी खबर आ रही है, जहां ब्राजील के स्टार नेमार जूनियर सऊदी अरब से क्लब अल-हिलाल में शामिल हो गए हैं. फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलने वाले नेमार ने मंगलवार (15 अगस्त) को यह फैसला लिया. नेमार ने अल-हिलाल के साथ करीब 900 करोड़ रुपये का 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. आपको बता दें कि दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले से ही सऊदी अरब क्लब का हिस्सा हैं, इसलिए अब लोग नेमार जूनियर के साथ उनकी साझेदारी देखने के लिए उत्सुक हैं.
रोनाल्डो के साथ खेलते नजर आएंगे नेमार
एसपीएल क्लब ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कैप्शन के साथ 31 वर्षीय विंगर के आगमन की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “सुंदरता की राजधानी से सभ्यता, विरासत और भविष्य की भूमि तक… नेमार जूनियर ने एशिया के लीडर को ज्वाइन किया.” नेमार 77 गोल के साथ राष्ट्रीय प्रदर्शन के मामले में फुटबॉल आइकन पेले के बराबर ब्राजील के शीर्ष स्कोरर हैं.
बता दें कि सऊदी प्रोफेशनल लीग में अल हिलाल सबसे बड़े फुटबॉल क्लब में गिना जाता है ऐसे में इस तरह सऊदी अरब जाने वालों में सिर्फ नेमार ही नहीं हैं बल्कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी यूरोप छोड़कर सऊदी अरब का रुख किया.
From the capital of beauty to the land of civilization, heritage, and the future… Neymar Jr joins “Asia’s Leader”@neymarjr #AlHilal 💙#Neymar_Hilali pic.twitter.com/7wUHl0Ej6i
— AlHilal Saudi Club (@Alhilal_EN) August 15, 2023
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav समेत ये Indian YouTubers हैं सबसे रईस, रहते हैं महंगे घर में, कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
PSG ने नेमार के लिए कहा भावपूर्ण शब्द
पेरिस सेंट-जर्मेन के अध्यक्ष और सीईओ, नासिर अल-खेलाइफ़ी ने नेमार के लिए भावनात्मक शब्द साझा किए. उन्होंने कहा, “दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, नेमार जैसे अद्भुत खिलाड़ी को अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है. मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगा जब वह पेरिस सेंट-जर्मेन पहुंचे और उन्होंने हमारे क्लब और हमारे लिए क्या योगदान दिया है.” उन्होंने आगे कहा, “नेमार हमेशा हमारे इतिहास का एक बड़ा हिस्सा रहेगा. मैं नेमार और उनके परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम नेमार को भविष्य और उनके अगले साहसिक कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
ये भी पढ़ें- COVID ने बर्बाद कर दी Rani Mukerji की जिंदगी, एक्ट्रेस ने 3 साल बाद किया गर्भपात का खुलासा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.