New Zealand ने विश्वकप में लगाया जीत का चौका, Afghanistan को 149 रनों से चटाई धूल

0

NZ Vs AFG: विश्वकप 2023 में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला देखने को मिला. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत कोई खास नहीं रही. और डेवेन कॉन्वे के रूप में 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. इसके बाद विल यंग और रचिन रविंद्रा के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. अंत में न्यूजीलैंड के दो बेहतरीन बल्लेबाज टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलकर न्यूजीलैंड को 288 रनों तक पहुंचाया. जिसमें चैपमैन की 12 गेंद में 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल थी.

लड़खड़ाने के बाद सम्मानजनक स्कोर तक

डेवेन कॉन्वे का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी थोड़ी धीमी हो गई. लेकिन दूसरे विकेट के लिए रचित रविंद्रा और विल यंग ने 70 रनों की साझेदारी की. अंत में टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में आया. अफगानिस्तान की तरफ से अजमतउल्लाह और नवीन उल हक को दो-दो विकेट मिले.जबकि राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार

ताश के पत्तों की तरह बिखरी अफगानिस्तान के बल्लेबाजी

279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने पूरी तरह घुटने टेक दिए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 36 रन बनाए. जो कि टीम के किसी भी खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर था. न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं, घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो विकेट प्राप्त हुई. जबकि स्पिन गेंदबाज रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने एक-एक विकेट लिया. ग्लेन फिलिप्स को बेहतरीन पारी की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.