NewsClick के फाउंडर Prabir Purkayastha और HR प्रमुख गिरफ्तार, कार्यालय भी सील
NewsClick Founder arrested: न्यूजक्लिक के संस्थापक पत्रकार प्रबीर पुरकायस्थ को आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के अंर्तगत गिरफ्तार किया गया है. उसके अलावा दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया है. आज सुबह ही दिल्ली-एनसीआर में 20 से अधिक स्थानों पर न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों की तलाशी ली गई. दिल्ली पुलिस के इस कार्रवाई के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. साथ ही इसे प्रेस की आजादी पर कुठाराघात बताया.
सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने का दावा
इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी न्यूज़क्लिक की फंडिंग को लेकर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान न्यूजक्लिक पर चीन के द्वारा फंडिंग के माध्यम से भारत सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने का दावा किया गया था. जिसके बाद से न्यूजक्लिक लगातार सूचना प्रसारण मंत्रालय की रडार पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Parul Chaudhary ने रचा इतिहास, 5000 मी. दौड़ में स्वर्ण जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला
दुष्यंत गौतम ने लगाए अवैध फंडिंग के आरोप
दिल्ली के महासचिव दुष्यंत गौतम ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रेड के बाद मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है, कि जो लोग विदेशी पैसे से भारत सरकार के विरोध में संस्था चलाएंगे, उन पर ऐसी ही कारवाई होती रहेगा. इससे आगे उन्होंने कहा, कि ऐसी संस्थाएं जो देश के लिए कलंक बन चुकी है. उनको कुचल दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.