New York Diwali Holiday: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी से मंगलवार को एक अच्छी खबर सामने आई है जहां स्कूली छात्रों के लिए दिवाली पर छुट्टी का ऐलान हो गया है. बता दें यह खबर काफी समय से सुनने में आ रही थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हूई थी. परंतु अब न्यूयॉर्क सिटी के स्कूल में इसकी पुष्टि हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक हर साल लगभग 600,000 न्यूयॉर्कवासी शरद ऋतु में दिवाली मनाते हैं.
न्यूयॉर्क सिटी में दिवाली पर होगी छुट्टी
दिवाली की गिनती भारत के सबसे प्रमुख त्योहारों में होती है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की आध्यात्मिक विजय का प्रतीक है. वहीं न्यूयॉर्क सिटी में इस दिन छुट्टी होने से वहां स्थित भारतीय प्रवासियों में खुशी की लहर है. बता दें, इस खबर की घोषणा मेयर एरिक एडम्स ने एक समाचार सम्मेलन में की.
Diwali’s ‘festival of lights’ is official NYC school holiday for 2023 https://t.co/9SnrXQNEfp pic.twitter.com/Y0q33NcnnT
— New York Post (@nypost) June 26, 2023
एडम्स ने घोषणा करते हुआ क्या कहा
न्यूयॉर्क मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि अब दिवाली के त्योहार पर अब स्कूलों में छुट्टी रहेगी. बता दें कि पिछले साल, राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई थी. वहीं खबर है कि अब राज्यपाल के इस फैसले पर हस्ताक्षर करते ही छुट्टियां लागू हो जाएंगी. मेयर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गवर्नर विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगी.
गौरतलब है कि दिवाली की छुट्टी ने स्कूल अवकाश कैलेंडर में “ब्रुकलिन-क्वींस डे” की जगह ले ली है. एडम्स ने कहा कि यह न केवल भारतीय समुदाय के पुरुषों और महिलाओं और दिवाली मनाने वाले सभी समुदायों की जीत है, बल्कि यह न्यूयॉर्क की भी जीत है. इस साल से न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी होगी.