Vande Bharat Express का नया वर्जन आया सामने, दूसरी प्रीमियम ट्रेनों से बिल्कुल अलग है डिजाइन

0

Vande Bharat Train Sleeper Version: भारतीय रेलवे जल्दी ही एक कॉन्सेप्ट ट्रेन लाने जा रहा है. दरअसल बात यह है कि जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अत्याधुनिक स्लीपर बोगियों से लैस होने वाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर बोगी की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया.

वंदे भारत का स्लीपर वर्जन जल्द होगा शुरु

रेल मंत्री ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि कॉन्सेप्ट ट्रेन वंदे भारत का अपडेटेड वर्जन स्लीपर जल्द ही 2024 की शुरुआत में आ रहा है. रेल मंत्री ने कई तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में टी टियर और थ्री टियर के विकल्प होंगे. स्लीपर बर्थ की डिजाइन राजधानी या अन्य प्रीमियम रेलगाड़ियों से बिल्कुल अलग है.भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर को एक नया कॉन्सेप्ट पेश किया है. जिसके तहत वंदे भारत ट्रेन की बोगियों को सिर्फ 14 मिनट में साफ किया जा सकेगा. यह कॉन्सेप्ट हमनें जापान के बुलेट ट्रेन मॉडल से लिया है. जहां ट्रेनों को सिर्फ सात मिनट में साफ कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान

आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस साल जून की शुरुआत में दिल्ली के एक प्रेस वार्ता में कहा था कि महीने के आखिर तक वंदे भारत ट्रेनें सभी राज्यों में दौरना शुरू कर देंगी. इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि अगले साल के मध्य तक 200 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया था कि इन ट्रेनों का उत्पादन कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Tripura CM Manik Saha पहुंचे अपने पुराने कार्यस्थल, छात्र का किया इलाज, शेयर की तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.