ChatGPT का नया वर्जन होगा लॉन्च, 100 मिलियन वीकली यूजर्स, जानें Chatbot से कैसे हो सकते हैं मालामाल

0

ChatGPT: आज के युग को हम डिजीटल युग के रुप में जानते हैं.ऐसे में नवंबर 2022 में OpenAI द्वारा ChatGPT को पेश किया गया था. तब से यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. चैटजीपीटी की सफलता का सबसे अधिक श्रेय इसकी ह्यूमन-जैसे फीडबैक देने की क्षमता को जाता है अगर आप चैटबॉट को सही तरीके से कमांड देते हैं तो इससे आप न सिर्फ निबंध और रिपोर्ट लिखवा सकते हैं, बल्कि संगीत भी बनवा सकते हैं, साथ ही कविताएं भी लिखवा सकते हैं. हालांकि अब जल्द ही यूजर्स इससे पैसा भी कम सकेंगे.

100 मिलियन वीकली यूजर्स

एआई चैटबॉट को समय के साथ कई अपडेट मिले हैं. वहीं हाल ही में सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक डेवलपर सम्मेलन के दौरान, चैटजीपीटी पैरेंट ओपनएआई ने और भी बेहतर और नए अपग्रेड का ऐलान कर दिया है. इस नए अपग्रेड से आप जल्द ही चैटजीपीटी के अपने वर्जन भी बना सकेंगे और दूसरों को उनका यूज करने की अनुमति देकर पैसा कमा सकेंगे. इसके अलावा, OpenAI ने यह भी ऐलान किया कि ChatGPT के लगभग 100 मिलियन साप्ताहिक यूजर्स हैं.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

Chatbot का इस्तेमाल

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि हम चैटजीपीटी के कस्टम वर्जन लेकर आ रहे हैं जिन्हें आप एक स्पेसिफिक ऑब्जेक्टिव के लिए यूज कर सकते हैं. जिसे GPT कहा जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया कि इन GPT को कोई भी बिना किसी कोडिंग के बनाया जा सकता हैं. बता दें कि आप इसे पर्सनल यूज या अपनी कंपनी के कामों को पूरा करने के लिए भी कस्टमाइज कर सकते हैं. इसे बनाना Chatbot से बात करना जितना आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ चैटबॉट को बताना होगा कि आप उससे किस तरह का काम चाहते हैं जैसे वेब पर सर्च करना, फोटो बनाना या डेटा का एनालिसिस करना. इन सारे कामों के लिए आप एक खुद का AI चैटबॉट बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAMपर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.