आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

0

IND vs IRE 2023: भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे पर काफी बदलाव की संभावना है. खबर है कि सूर्यकुमार यादव को पहली बार टीम की कमान मिल सकती है. जी हां, सूत्रों के मुताबिक इस दौरे पर शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है. बता दें कि भारतीय टीम का आयरलैंड दौरा 18 अगस्त से शुरू होगा.

दौरे पर लक्ष्मण होंगे टीम मुख्य कोच

भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से शुरू होने वाले तीन टी20 मैचों के लिए संभावित कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को देखा जा रहा है. वह फिलहाल भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 टीम के उप-कप्तान हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे पर सूर्यकुमार को कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है. वहीं इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप को देखते हुए ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल पर बरसे पंजाब के CM Mann, बोले- मैंने कच्ची गोलियां नहीं खेली, जानिए क्या है पूरा मामला

टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा

टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा मैच भी क्रमश: 20 अगस्त और 23 अगस्त को होगा. आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड की टीमें इतिहास में पांच बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है. हालाँकि, आयरिश टीम को कम आंकना भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती होगी. साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों को हराया था.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.