IND vs WI: विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में दिखेगी नई टीम इंडिया, पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला मौका

0

IND vs WI: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां उसे 3 अगस्त से उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जाना है. वहीं अब इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान हो गया है. जहां चयनकर्ताओं ने बड़े फैसले लेते हुए टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. आइए जानते हैं क्या है मामला?

टीम इंडिया से इन खिलाड़ियों का पत्ता कटा

दरअसल, टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए अजीत अगरकर की चयन समिति ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें से कई अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिन खिलाड़ियों को टी20 टीम से रिलीज किया गया है उनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है.

हार्दिक पंड्या को बनाया गया कप्तान

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टी20 टीम का ऐलान किया गया है, उसकी कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. हार्दिक को कप्तानी देने का मतलब है कि वह आने वाले समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते हैं. यही कारण है कि चयनकर्ता बार-बार हार्दिक को टी20 टीम की कमान सौंप रहे हैं बता दें कि विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तिलक वर्मा को मौका दिया गया है. साथ ही यह टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है.

ये भी पढ़ें: Kargil Diwas के मौके पर Rajnath Singh ने दिलाई पाक धोखे की याद, कहा- ‘हमारी पीठ में छुरा घोंपा लेकिन अब…’

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान और मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.