New Rules and Changes in UPI: बदल गए हैं UPI के ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

0

New Rules and Changes in UPI: देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए ऑनलाइन पेमेंट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसे (UPI) साल 2016 में लॉन्च किया गया था. तब से अब तक इसमें बढ़ोतरी की सीमाओं का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है. ऐसे में नए साल के मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI के विस्तार के लिए कई घोषणाएं की हैं. RBI ने इसके अंतर्गत कई बदलाव किए हैं. आइये जानते हैं क्या हैं वो अहम बदलाव.

UPI अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Google Pay, Paytm, PhonePe आदि जैसे भुगतान ऐप्स और उन खातों को निष्क्रिय करने के लिए कहा है जो एक वर्ष से अधिक समय से उपयोग में नहीं हैं. इसका मतलब यह है कि अगर आप एक साल या उससे अधिक समय से UPI ऐप्स का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आपका खाता निष्क्रिय भी हो सकता है.

दिन में कितना भुगतान कर सकते हैं?

एनपीसी के मुताबिक, अब UPI के जरिए दैनिक भुगतान की सीमा बढ़ा दी गई है. धारक अब एक दिन में 1 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा आरबीआई ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई भुगतान सीमा को भी बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.

पीपीआई पर चार्ज देना होगा

अब, यदि कोई धारक यूपीआई भुगतान करते समय प्रीपेड भुगतान उपकरण (पीपीआई) का उपयोग करता है, तो उसे 2,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज शुल्क देना होगा. इसके अलावा अगर कोई धारक किसी नए यूजर को 2,000 रुपये से ज्यादा का भुगतान करता है तो उसके लिए 4 घंटे की समय सीमा होगी. ऐसे में वह आसानी से 4 घंटे के अंदर इसकी शिकायत कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan की बेटी Ira की शादी की रस्में शुरू, दुल्हन की तरह सजा एक्टर का घर, देखें Video

UPI  एटीएम जल्द शुरू होंगे

देश में यूपीआई का विस्तार करने के लिए आरबीआई ने जापानी कंपनी हिताची के साथ साझेदारी की है. इस पार्टनरशिप के मुताबिक जल्द ही भारत में UPI एटीएम लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिये एटीएम के जरिए बैंक से कैश निकालने की प्रक्रिया बेहद आसान होगा. कैश निकालने के लिए बस QR स्कैन करना होगा.

ये भी पढ़ें- Team India Upcoming Matches: जनवरी में व्यस्त है Team India का शेड्यूल, पहले टेस्ट, टी20 और फिर टेस्ट मैच खेलेगा भारत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.