Ram Mandir:अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में नए पुजारियों की नियुक्ति की जाएगी. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इच्छुक व्यक्तियों से एप्लीकेशन मांगे हैं. आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 रखी गई है. पुजारियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.उसके बाद उन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. विशेष ट्रेनिंग के बाद ही अर्चक (पुजारी) की नियुक्ति की जाएगी.
पद के लिए नोटिफिकेशन जारी
बता दें कि रामलला की पूजा-अर्चना वैष्णव मत के रामानंदीय परंपरा से की जाती है. ऐसे में अर्चक का आवेदन करने वाले को गुरुकुल शिक्षा प्राप्त और रामानंदीय परंपरा से दीक्षा लिये हुए होना चाहिए. ट्रेनिंग के बाद पुजारी के लिए उसका नियुक्ति किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारी के पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. माना जा रहा है कि 22 जनवरी 2024 को खुद पीएम मोदी मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बीच मंदिर विस्तार और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूजा-पाठ आदि के लिए ट्रस्ट द्वारा पुजारियों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने सोशल मीडिया पर शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, यूजर्स बोले- इस लुक में जवाब नहीं आपका
ट्रेनिंग में मिलेगी ये सुविधाएं
ट्रस्ट ने जो नोटिफिकेशन जारी किया उसके अनुसार, राम मंदिर की सेवा के लिए जल्द ही पुजारी के कई पदों पर भर्ती की जाएगी. अयोध्या क्षेत्र के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान पुजारी के रहने-खाने की सुविधा होगी. आवेदकों की उम्र 20-30 साल के बीच होनी चाहिए. वह देश के किसी भी कोणे से हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Deepika की तारीफ पर Ranveer ने Karan से कहा, थैंक्स ठरकी अंकल, शो का प्रोमो वीडियो लॉन्च
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.