New Parliament Video: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, सामने आया नए संसद भवन का भव्य और आलिशान विडियो

शुक्रवार को सरकार ने समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा एक विडियो जारी किया है, जिसमें नए संसद भवन की भव्यता और यह कितना आलिशान होने वाला है इसको दिखाया गया है.

0

New Parliament Video:  28 मई की तारीख भारत के इतिहास और प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक सुनहरे पल के रूप में दर्ज होने के लिए तैयार है. इस दिन भारत को नए संसद भवन की सौगात मिलने वाली है. इसे देखने के लिए कई लोग टकटकी लगाए हुए हैं. वहीं इसको लेकर शुक्रवार को सरकार ने समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा एक विडियो जारी किया है, जिसमें नए संसद भवन की भव्यता और यह कितना आलिशान होने वाला है इसको दिखाया गया है. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि देश की नई संसद कितनी भव्य और विशाल है.

ऐसी दिखेगी देश का नया संसद भवन

इस वीडियो में संसद के अंदर कमरों और लोकसभा के साथ राज्यसभा में बैठने के लिए शानदार व्यवस्था को देखा जा सकता है. बता दें नए संसद भवन को बनाने में सभी अत्याधुनिक वैज्ञानिक विधियों का उपयोग किया गया है. इसमें लोकसभा के इंटीरियर डिजाइन के लिए भारत के नेशनल पक्षी मयूर तो राज्यसभा को नेशनल फ्लावर कमल रखते हुए क्राफ्ट किया गया है. वहीं इसकी सिटींग मैनेजमेंट की बात करें तो नए लोकसभा में 888 तो वहीं राज्यसभा में कुल 384 सांसद बैठेंगे.

इन लोगों को मिला है निमंत्रण

बता दें रविवार 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और इसे देश को समर्पित करेंगे. इसके उद्घाटन के लिए देश भर के कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है, जिनमें लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व अध्यक्ष और सभापति भी शामिल हैं. वहीं इसके आलावा दोनों सदनों के सांसदों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.