X पर वैरिफाईड उपयोगकर्ताओं के लिए आया नया फीचर, Android और Web पर भी जल्द ही होगा उपलब्ध
Twitter turned X: एलन मस्क ने सोशल मीडिया फोटो और विडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को X नाम से नामकरण कर दिया है। हालांकि, अभी कंपनी का Logo फाइनल नहीं हो पाया है। एलन मस्क का कहना है, कि इसे और भी बेहतर बनाया जा रहा है। दरअसल, मस्क को X Logo के साइड्स पसंद नहीं आ रहे हैं। क्योकि ये साइड्स थोड़े मोटे नजर आ रहे हैं। एलन मस्क ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. और लिखा उनके साथी Logo पर काम कर रहे हैं और फाइनल लोगो कुछ समय में लाइव होगा. इस बीच X यूजर्स को एलन मस्क ने एक अपडेट दिया है. दरअसल, X पर वैरिफाईड उपयोगकर्ताओं को एक नया फीचर मिला है. फ़िलहाल यह फीचर सिर्फ iOS माध्यम पर मौजूद है. जल्द ही इसे एंड्रॉइड और वेब वर्जन पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
ये है नया फीचर
अब X पर वेरिफाइड उपयोगकर्ता वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। यानि कि आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा। इससे पहले वीडियो को डाउनलोड करने के लिए X में कोई भी ऑप्शन नहीं था। अगर ट्विटर से किसी को कोई वीडियो डाउनलोड करनी होती थी तो यूजर्स को दूसरे वेबसाइट और ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब यह ऑप्शन X में दिया जाने लगा है। अभी तक इसकी उपलब्धता केवल आईओएस में मौजूद है।
ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब
18 साल से कम के यूजर्स नहीं ले पाएंगे फायदा
एलन मस्क के मुताबिक, इस फीचर में 18 साल के कम उम्र के उपयोगकर्ता विडियो को डाऊनलोड नहीं कर पाएंगे। वहीं अगर आपको अकाउंट प्राईवेट है. तो केवल आपको फॉलोवर्स ही आपकी पोस्ट को देख पाएंगे। ध्यान दें, कि X से आप 25 जुलाई के बाद अपलोड की गई वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। विडियो डाऊनलोड़ करने के लिए आपको वीडियो के टॉप राइट में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करना है, जिसके पश्चात डाउनलोड के ऑप्शन को चुनना होगा।
ये भी पढ़ें: उड़ गई Twitter की चिड़िया, Elon Musk ने जारी किया ब्रांड का नया LOGO
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।