नमाज़ियों पर लात मरने वाला पुलिसकर्मी हुआ ससपेंड, जानिए क्या बोले डिप्टी कमिश्नर

0

New Delhi: आज सुबह से दिल्ली का एक (New Delhi) वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे नमाज़ पढ़ रहे कुछ लोगों को लात से मरता हुआ दिखाई देता है. इस हारकर के बाद भीड़ इकठ्ठा हो जाती है और मामला बढ़ जाता है. वहीँ इस मामले में पुलिस कर्मी पर करवाई करते हुए लात मरने वाले सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उस पुलिस कर्मी पर लिसकर्मी पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गयी है.

पुलिसकर्मी पर हुई करवाई

वहीं इस घटना के बाद वहां भरी मात्रा में भीड़ इकठ्ठा हो गयी थी. भद्दी भीड़ ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी. माहौल को काबू में करने के लिए भरी मात्रा में इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक इलाके में शांति बहाल हो गयी है. साथ ही सब इंस्पेक्टर पर करवाई भी हो गयी है. वहीँ ये वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर जैम कर वायरल है. लोग पुलिस वाले को लेकर गुस्सा ज़ाहिर कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें:- उरी की एक्ट्रेस को फैंस कर रहें ट्रोल, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

क्या बोले डिप्टी सीपी

वहींन इस मामले में डिप्टी पुलिस कमिश्नर (उत्तर) एमके मीणा ने बयां भी दिया है. इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहां (इंद्रलोक) स्थिति सामान्य हो गई है. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हमने मैसेज पहुंचाया है कि इलाके की कानून-व्यवस्था को मैंटेन करना है. ट्रैफिक खुल चुका है. लोगों को समझाया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें:- राखी सावंत के पति ने कर ली दूसरी शादी, जानिए कौन राखी की नयी सौतन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.